न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
शिमला में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर ने कुलदीप राठौर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पावटा कांग्रेस ने एक रोष रैली निकाली व राज्यपाल को पांवटा एसडीएम एलआर वर्मा के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि शिमला शहर में शिमला की सड़कों पर चलती कार से छात्रा के साथ बलात्कार के बाद आरोपियों के अभी तक फरार होने पर कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने प्रेदश सरकार व प्रशाशन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई व न्यायिक जांच किये मांग की है । इस दौरान ज्ञापन में कहा कि इस मामले में पीड़िता जब नजदीक पुलिस कि चोंकी लकड़ बाजार पहुंची तो पुलिस द्वरा पीड़िता के साथ पुलिस का व्यवहार सवेदनहीन रहा जो ओर भी नई निदनीय है।ज्ञापन में कहा कि पुलिस ने छात्रा को यह कह कर लौटा दिया कि इस घटना का अधिकार क्षेत्र लकड़ बाजार चोंकी का नही है।
बल्कि इसकी रिपोर्ट अनयंत्र थाना में दर्ज करवाया जाये।जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिला सिरमौर संभन्धित दोषी पुलिस अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाई की मांग करती है।ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कमेटी सिरमौर राज्यपाल से इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कर्यवाई की मांग करती है व जिम्मेबार लापरवाह पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्त कर्यवाई भी अमल में लाई जाए इसकी भी अपील करती है ।इस दौरान रैली में पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग,पांवटा मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ,अजय बहादुर,अजय सोलंकी ,ओंकार सिंह,तपिंद्र सिंह सैनी,मनीष ठाकुर,पंजाब सिंह,सागर राठी,महेश कोहली व कई महिला सदस्यों के इलावा सेंकडो सदस्य मौजूद रहे।
Recent Comments