News portals-सबकी खबर (राजगढ ) शिव शक्ति बीएड कालेज राजगढ़ में आज ‘आरम्भ-2023’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज के चेयरमैन मुकेश कुमार रहे, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन मे चैयरमैन ने कहा कि हमे कभी भी संतुष्ट होकर नही बैठ जाना चाहिये एक सफलता के बाद दूसरी कार्य योजना तैयार करके उसकी सफलता के लिए प्रयास करना चाहिये इसके साथ उन्होने जीवन मे सफलता के लिए छात्रो मे पंच सूत्रीय मंत्र दिया|भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मे सबसे पहले संदीप व प्रमोद ने संस्कृत के गीत मधुराष्टकम ‘अंधम, मधुनम, वदनम’ प्रस्तुत किया। उसके पश्चात छात्राओं ने ‘मां सरस्वती शारदे’ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं ने ‘हिन्द देश के निवासी’ समूहगान पेश किया। उसके बाद छात्रों ने हाल ही में हुए पेपर लीक मामले व विश्वविद्यालय स्तर पर बढ़ते नशे पर बहुत सुंदर नाटिका प्रस्तुत की। मधुलिका ने ‘ये मेरा इंडिया’ पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्राओं ने म्यूजिकल चेयर में अच्छा सन्देश दिया। छात्राओं ने ‘हर-हर शम्भू’ पर नृत्य किया। उसके पश्चात छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा ‘मैं वारी मैं वारी’ ‘नी मैं नचां’ व ‘ मुंडा जट दा’ पर अच्छा नृत्य पेश किया।छात्र व छात्राओं ने उसके बाद सिरमौरी नाटी ‘बाँका मुल्का हिमाचला तेरी चोटी ऊपर कैलाशो’ ‘साहिबो री बीबीए’ ‘रौंदी लागे रेशमिये’ ‘घोनियो केलटू बिलडे बानों’ ‘नाटी नाटी सिरमौर वालिये’ तथा ‘पाणी रे दिवे रे नारणा, पूजा कोरणी बिजटो री’ पर सुन्दर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर मॉडलिंग व लघु नाटिका तथा एकल नृत्य इत्यादि भी प्रस्तुत किए गए। वर्ष 2019-21 में प्रथम स्थान रही पारुल पुण्डीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Recent Comments