News portals -सबकी खबर (शिमला) शिमला शहर में बर्फबारी का सामान सजाए बैठे दुकानदार इस बार सिर्फ बर्फ गिरने और ग्राहकों का इंतजार में ही बैठे हुए है। बर्फ गिरने की सूरत में शिमला शहर में हॉट वॉटर बोतलें, हीटर, ब्लाअर, गर्म कपड़े, हॉजरी के सामान में एकाएक इजाफा हो जाता था और बर्फ गिरने की सूरत में शिमला आने वाले सैलानी भी यहां की दुकानों से खरीददारी करते थे, लेकिन इस बार बर्फ न गिरने का दुकानदारों को मलाल बना हुआ है।व्यापारी कारोबारियों के अलावा दुकानदार बर्फ न गिरने से परेशान होकर रह गए है और कारोबार मंदा पड़ गया है।2021 में भी जनवरी माह में शिमला शहर में बर्फ ही नहीं गिरी थी और यह दौर कोविड का था, लेकिन इस बार कोविड का भी दौर नहीं रहा, लेकिन बर्फ न गिरने के कारण न तो सैलानियों की यहां बहार लगी और न ही बर्फ की ठंड में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का प्रयोग ही हो सका है, ऐसे में अभी तक शिमला शहर के दुकानदार अपनी दुकानों में उत्पादों को सजाए बैठे अभी तक बर्फबारी और ग्राहकों का इंतजार कर रहे है।बर्फ गिरने की सूरत में शिमला शहर में कई चीजों की जरूरत एकदम पड़ जाती है और इनकी खरीद में एकदम से उछाल आता है। इनमें दस्ताने,स्कार्फ, गर्म पानी की बोतलें, हीटर, ब्लॉअरों, गर्म कपड़े, हॉजरी के सामान में ऊन से बनी आइटम आदि की बिक्री में इजाफा हो जाता है, लेकिन इस बार न तो क्रिसमस पर बर्फ गिरी और जनवरी माह भी पूरा सूखा चला गया है और आगामी चार पांच दिन तक अभी मौसम के साफ रहने की संभावनाएं है। ऐसे में दुकानदारों को अभी बर्फ गिरने की सूरत में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की बिक्री के लिए इंतजार ही करना पड़ेगा।
Recent Comments