News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह ) नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्यापार मंडल संगड़ाह द्वारा वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डेढ़ सौ के करीब व्यवसायियों ने भाग लिया, जिनके लिए सिरमौरी धाम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान करीब 2 घंटे नाटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर भी चला। समारोह में हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने वाले स्थानीय दुकानदारों, सफाई कर्मचारियों तथा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश भरद्वाज व पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व सदस्य रणजीत चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर चयनित लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बस अड्डा बाजार में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने पर भी चर्चा हुई। नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर में दीपावली मनाने का भी निर्णय लिया गया।
सतयुगी तीर्थ रेणुकाजी के शैक्षणिक प्रमाण पर पहुंचे उच्च पाठशाला डुंगी के छात्र
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली उच्च पाठशाला डुंगी की छात्र छात्राओं ने उत्तर भारत के प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य अध्यापक द्वारा छात्रों को भगवान परशुराम व मां रेणुकाजी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सतयुगी तीर्थ कहलाने वाले रेणुकाजी में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले के महत्व पर भी जानकारी दी।
Recent Comments