News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ा कर 14 घंटे किए जाने के बावजूद सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में दुकानें बंद होने का निर्धारित समय शाम 5 बजे ही रहा। दरअसल जिला प्रशासन द्वारा इस बारे नए आदेश जारी न किए जाने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले आदेशानुसार यहां सोमवार सायं 5 बजे ही दुकानें बंद करवाई गई। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार वह मुख्यमंत्री द्वारा कर्फ्यू में दी गई ढील को दुकानें खोलने का समय बढ़ाया जाना मान रहे थे।
काफी पूछ-ताछ के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा पूर्व निर्धारित समय पर ही दुकान बंद करने को कहा गया। कंफ्यूजन का कारण मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को कर्फ्यू में 14 घंटे की ढील को लेकर जारी बयान के बाद उपायुक्त द्वारा इस बारे ने आदेश जारी नहीं करना रहा। इससे पूर्व रविवार को यहां बाजार बंद रहा। दरअसल पिछले सप्ताह यहां जिला मुख्यालय नाहन के साथ सोमवार को बाजार बंद किया गया था, मगर व्यापार मंडल द्वारा यहां रविवार को बाजार बंद रखे जाने को लेकर एसडीएम संगड़ाह को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद रविवार साप्ताहिक अवकाश रखा गया।
Recent Comments