Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

जाखना मे बस की कमी, एचआरटीसी के खिलाफ नारेबाजी, फूंका पुतला।

News portals -सबकी खबर (काफोटा)

उपमंडल शिलाई  के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मस्तभोज के जाखना  मे बस कि समस्या को लेकर बुधवार को जाखना  बाजार मे एक दर्जन से अधिक लोगो ने  समय शरली से कफोटा के लिए परिवहन निगम की बस न लगाने से रोशित मस्तभोज के लोगों ने जाखना बाजार में निगम के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

रोशित लोगों का कहना था कि सुबह के समय 8 बजे के बाद कफोटा के लिए कोई बस नही जिससे जहां काॅलेज के छात्र छात्राओं को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं नौकरी पेशा लोग भी समय पर अपने कार्यालय नही पंहुच सकते। ग्रामीणों का कहना है कि कईं बार एचआरटीसी को इस बारे मांग की गई है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती। जिससे लोगों मे रोश है।

स्थानीय निवासी प्रदीप चौहान, गुलाब सिंह चौहान, एनआर चौहान, श्याम लाल शर्मा, रतन सिंह, नारायण चौहान लाला, कमलेश शर्मा, राकेश शर्मा, दाता राम, मदन सिंह, अमर सिंह आदि ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे क्षेत्र से आखिरी प्राईवेट बस कफोटा की और निकलती है जिसमे भारी भीड़ रहती है। इसके बाद कोईबस नही है। जिस कारण कालेजों की छात्राओं को भी 13 किलोमीटर पैदल जंगल से होकर काॅलेजजाना पड़ता है। कभी किसी हे लिफ्ट मिल जाती है लेकिन आए दिन पैदल ही कफोटा पंहुचना पड़ता है। साथ ही नौकरीपेशा लोग भी बस के अभाव मे समय पर नही पंहुच पाते। ग्रामीणों ने फिर से परिवहन निगम से मांग की है कि सुबह शरली से कफोटा के लिए निगम की एक बस लगाई जायें जो सुबह 8 बजे शरली से चले और साढ़े आठ बजे जाखना बस अड्डे से कफोटा के लिए रवाना हो। शाम को भी वापसी मे इस बस का क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।

Read Previous

सोलन कि तरफ आ रही चलती कार में लगी अचानक आग |

Read Next

कफोटा डिग्री कालेज ने पहला वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से  मनाया |

Most Popular

error: Content is protected !!