News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
हिमाचल प्रदेश , जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अम्बोया वार्ड नम्बर तीन के ग्रामीण पीने के पानी की बूंद बूंद को हुए मोहताज, स्थानीय ग्रामीण महिलाओं में गीता देवी ,कांता देवी , गीता देवी, रत्तो देवी, कृष्णा देवी,विद्या देवी , नीरो देवी , कविता देवी और वार्ड सदस्य सुनीता देवी आदि ने बताया कि इनके वार्ड नम्बर तीन कुरेवाली में लगभग पिछले एक माह से पानी की दिक्कत है
जबकि सोर्स में बहुत पानी है लेकिन इसका सही ढंग से प्रबंधन नही किया गया है ,जिस बारे में विभाग को कई बार सूचित किया है लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है । उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी यहाँ आते हैं और पाईप में ठक ठक करते हैं और वापिस चले जाते हैं । महिलाओं ने कहा की पीने के पानी के लिए उनको एक किलोमीटर दूर चौहान डाडी से पानी लेकर आना पड़ रहा हैं ताकी वह खुद को और पशुओं को पानी उपलब्ध करवा सके । जिस कारण इन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के विरूद्ध नारेबाजी की और चेतावनी दी की यदि विभाग ने शीघ्र हमारे यहां पानी की समस्या का समाधान नहीं किया तो हम एक दो दिन में सहायक अभियंता पुरुवाला के कार्यालय का घेराव करेंगी। , इस बारे में जब वार्ड पंच सुनीता देवी से बात की गई तो उन्होंने कहा की वाकई में कुरेवाली की एससी बस्ती में पीने के पानी की भारी किल्लत है लेकिन विभाग इस बार में कोई गौर नहीं कर रहा है उन्होंने कहा कि जैसा सभी महिलाएं कह रही है कि यदि पानी की किल्लत का समाधान नहीं होता है तो एसडीओ कार्यालय puruwala का घेराव किया जाएगा और इसमें मैं उनके साथ हर जगह जाने को तैयार हूं।
उधर, आईपीएच् विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर वर्मा ने बताया कि अम्बोया में किसी तरह की भी पानी की किल्लत नहीं है । वहां पर ग्रामीणो की आपसी मतभेद है जिसके कारण वहां पर ग्रामीणों द्वारा पाइप तोड़ी जाती है । उन्होंने बताया कि वहां पर एक नई पाइपलाइन बिछाई गई है जहाँ से सभी को कनेक्शन दिए जाएंगे ।
Recent Comments