News portals- सबकी खबर
पांवटा -बांगरन से किलोड़ मार्ग पर पैचवर्क को लेकर शिवपुर के ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। जमकर नारेबाजी व जाम लगाया। ग्रामीण इस बात को लेकर उखड़े हुए थे, कि कई वर्षों बाद भी सड़क की टायरिंग नही की जा रही। केवल पैच वर्क ( पट्टीयां) लगाने का कार्य ही किया जा रहा है।
सोमवार को शिवपुर में करीब डेढ़ घंटा वाहनों का जाम लगा रहा। मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए जा रहे पैचवर्क से ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्रामीणों ने रोक दिया। लोक निर्माण विभाग और स्थानीय नेता के खिलाफ जमकर नारे लगाएं। मोके पर पहुचे पुलिस बल , लोक निर्माण के अधिशाषी अभियंता व स्थानीय विधायक ने लोगो को आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आश्वासन मिलने पर मार्ग खोल दिया।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब से बांगरन किलोड़ सड़क पर बने खड्डे को भरने के व सड़क ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पैचवर्क का कार्य किया जा रहा था कि आज सोमवार को शिवपुर पंचायत ले लोगो ने सड़क की हालत की को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए जा रहे पैचवर्क को रोका गया और पंचायत के लोग महिला सहित सड़क पर उतरे और विभाग के कार्य को रोका गया जिससे आने जाने वाले वाहनो का लगभग 10 बजे से 11 बजे तक आने जाने वाले वाहनों को रोक गया । सड़क पर उतरे ग्रमीणों ने लोकनिर्माण विभाग व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के मुर्दा बाद के नारे लागए गए ।
सड़क बन्द की सुचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके धीमान ओर पुलीस बल मौके पर पहुंचे । सड़क का खास्ता हाल से जूझ रहे लोगो ने सड़क जाम को नही खोला तब लगभग डेढ़ घंटे बाद स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी को सड़क बन्द को सूचना मिलने पर मौके पहुचे । उसके बाद सड़क का खस्ता हाल से परेशान लोगो से सुखराम चौधरी मिले और लोगो को आश्वासन दिया कि इस सड़क को जल्दी ही ठीक किया जाएगा तब जा के सड़क जाम को खोला गया ।
Recent Comments