News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने हरिद्वार में चल रहे महाकुम्भ मेला-2021 के लिए जिला सिरमौर से जाने वाले श्रद्वालुओं व पर्यटकों से अपील की है कि मेले के दौरान कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु भारत सरकार व उतराखण्ड राज्य सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन आवश्यक रूप से करें।
उन्होंने बताया कि कुम्भ में जाने वाले पर्यटकों को निर्धारित पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा तथा कोविड टैस्ट आर.टी.पी.सी.आर की नेगटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी जो 72 घण्टे से पुरानी नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रारूप पर चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का होना भी आवश्यक होगा। इन सभी दस्तावेजों के पूर्ण होने पर ही कुम्भ मेले में प्रवेश की अनुमति होगी।
Recent Comments