न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
राजकीय महाविद्यालय भरली, आंजभोज में शुक्रवार को प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन का गठन किया गया । इस बैठक में महाविद्यालय के पुराने विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।इस बैठक में सभी विद्यार्थियों ने सर्व समिति से यह पारित किया कि ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन का गठन किया जाए ताकि जो विद्यार्थी यहां से निकले हैं वह भी महाविद्यालय के विकास में सृजनात्मक भूमिका निभा सके। इस बैठक में श्रवण को प्रधान व रेणु को उप प्रधान, रमा को सयुंक्त सचिव, राजेन्द्र को कोषाध्यक्ष, नितिन शर्मा को आंतरिक अंकेक्षक व विशाल, विजय कुमारी और हिमांशु को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एल्युमिनी) के महत्व के भाव मे बताते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्रों का इस तरह का संघ छात्रों के लिए बहुत लाभदायक रहेगा । इसकी सहायता से उपयोगी शिक्षण सामग्री व प्रतियगी परीक्षाओं की तैयारी से सम्बंधित जानकारी सांझा की जा सकेगी तथा इसके सद्स्य इस जानकारी का प्रयोग अपने उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए कर सकेंगे, क्योंकि इसका कार्य महाविद्यालय के नियंत्रण में रहेगा तथा छात्रों को इस ग्रुप में अनुशासन में रह कर ही इन सूचनाओ को प्राप्त करना होगा।
इस बैठक में डॉ0 मोहन सिंह चौहान, डॉ0 ध्यान सिंह तोमर, श् रेखा तोमर (अधीक्षक) प्रो0 सुशील तोमर, प्रो0 सतपाल व सुश्री कविता शर्मा (JOA) उपस्तिथ रहे।
Recent Comments