News portals-सबकी खबर (शिमला)
रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी स्कूलों मे अध्ययनरत जरूरतमंद होनहार छात्र छात्राओं की आर्थिक सहायता के लिए श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनांस कंपनी लिमिटेड आगे आई है। रविवार को पदम स्कूल रामपुर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान कंपनी प्रबंधन ने रामपुर आसपास के सरकारी स्कूलों के करीब 105 जरूतमंद बच्चों को तीन-तीन हजार रूपयों की नकद राशि देकर सम्मानित किया।
समारोह में एसडीपीओ रामपुर अेभिमन्यु वर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कंपनी प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कलेक्शन हेड हर्ष वर्मा व आरआरएच विकास ने मुख्यअतिथि व अन्य मौजूद लोगों का स्वागत किया। मुख्यअतिथि ने कंपनी द्वारा जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए किए जा रहे इस प्रयास को सराहनीय बताया। साथ ही उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आहवाह्न किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति पर आधारित और लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं का मनोरंजन भी किया। इस कार्यक्रम में कई बच्चांे ने नशे के खिलाफ जागरूकता लाने वाले कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
कंपनी के क्षेत्रीय कलेक्क्षन हेड हर्ष वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के उन होनहार जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक सहायता का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा को सुचारू रखने में परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान करीब 107 छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में तीन-तीन हजार रूपए की राशि वितरीत कर रही है, जिन्होंने सातवीं से लेकर जमा दो तक 60 फिसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कंपनी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस मौके पर कंपनी की ओर से शाख प्रबंधक रामपुर कमल किशोर, शाखा कलेक्शन हेड अरविंद ठाकुर और शाखा टीम लीडर सुभाष प्रहेट व साबरमति ठाकुर, शिक्षा लक्टू सहित कई अभिभावक भी उपस्थित थे।
Recent Comments