News portals-सबकी खबर (कफोटा) गिरिपार क्षेत्र के गांव शिल्ला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथा का आयोजन 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक किया जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा वाचक दिव्य ज्योति जागृती संस्थान व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य साधवी सुश्री गौरी भारती के वचनों द्वारा सुनाया जाएगा । गांव शिल्ला में श्रीमद् भागवत कथा पहली बार होने जा रही है । कथा से पहले गांव की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा तथा महायज्ञ का आयोजन भी किया जा रहा है । सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में सात दिनों तक गांव व बाहर से मुख्य यजमान बुलाए गए । श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ से पहले मुख्य यजमानों द्वारा हवन यज्ञ में किया जाएगा तत्पश्चात कथा प्रारंभ की जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा होने से गांव में महिलाओं सहित परुषों व युवाओं में भारी उत्साह है ।जानकारी के अनुसार गांव शिल्ला के प्रकाश नम्बरदार, नरेश चौहान , मुंशी राम, साधुराम चौहान , कर्मसिंह फौजी , सिया राम , बबलू चौहान, विक्रम सिंह , राजेन्द्र चौहान ,ने बताया कि दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा उनके गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रही है । क्षेत्र में पहली बार आश्रम में समर्पित साधुवी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी , जिसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है । उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा होने से गांव में सुख शांति के साथ साथ सतबुद्धि भी प्रदान करती है । उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में समस्त ग्राम वासियों का सहयोग से करवाई जा रही है ।
Recent Comments