News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ। बस अड्डा बाजार से पंच बांवड़ी तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ निकली कलश यात्रा में आयोजकों, व्यास व पंडितों सहिथ काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य विजय अंगीरस ने पहले दिन भागवत के महत्व पर जानकारी दी और राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाए जाने का वृतांत भी रोचक ढंग से सुनाया। इस दौरान भजन व भक्ति गीतों का दौर भी चलता रहा।
पंडित रामलाल शर्मा ने बताया कि, व्यापार मंडल तथा क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजन करवाया जा रहा है। 17 सितंबर को भागवत के समापन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
Recent Comments