News portals-सबकी खबर (शिमला)
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने की अंतिम तिथि में फेरबदल कर दिया है। पहले यह तिथि पहली जनवरी तक की थी, लेकिन अब इसे पहली दिसंबर 2020 तक कर दिया है। ऐसे में पहली दिसंबर तक वोट डालने के लिए बालिग होने वालों के नाम सूची में डाले जा सकेंगे, ताकि वे अपने मत का प्रयोग कर सकें। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने बताया कि बुधवार को हुई स्टेट इलेक्शन कमीशन की रिव्यू बैठक में कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का मतदान में भाग लेना अनिवार्य है।
ऐसे में पहली जनवरी के बाद भी राज्य में कई युवा हैं, जो इस समय वोट डालने के लिए लिजिबल है। इस पर कमेटी ने मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने की तिथि में बदलाव के बारे में सोचा है, जिसके बाद कमेटी ने निर्णय लिया कि अब मतदाता सूचियों में नाम दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि पहली दिसबर, 2020 होगी, ताकि अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
Recent Comments