News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने जिला में नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है ।इस कड़ी में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में नाहन में नशे के एक बड़े तस्कर को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। सिरमौर के नवनियुक्त एसपी रमन कुमार मीणा के निर्देश के बाद डीएसपी शक्ति सिंह ने शहर के ड्रग सप्लायर मनीष तोमर उर्फ मणि को दबोचने में सफलता हासिल की है। गौर हो कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने अपनी पहली ही पत्रकार वार्ता में स्पष्ट कर दिया था कि नशे के तस्करों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उसके पश्चात एसआईयू के डीएसपी शक्ति सिंह की टीम ने सुबह बुधवार तडक़े ही तीन बजे के आसपास आरोपी के मालरोड स्थित घर पर दबिश दी। टीम में एएसआई महिपाल व मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर के घर पर छापा मारा था। छापामारी के दौरान आरोपी के घर से 33 ग्राम चिट्टा व कोरेक्स सिरप की 15 बॉटल्स बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 व 22 के तहत नाहन थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारों के मुताबिक एसआईयू टीम को घर की तलाशी में कई घंटों का वक्त लगा। आशंका इस बात की भी जाहिर की जा रही थी कि नशे के कारोबार से जुड़े अन्य नशीले पदार्थों की खेप भी बरामद की जा सकती है।
बता दे कि आरोपी पहले भी विशेष अन्वेषण शाखा की राडार पर था। बरामद किए गए चिट्टे की खुले बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। उधर,मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 व 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तफतीश जारी है। उन्होंने माना कि आरोपी नशे की खेप को कहां से लाया था व किन्हें बेचा जाता था। इन तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशा तस्कर की गिरफ्तारी एसआईयू टीम की मेहनत का परिणाम है।
Recent Comments