News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
विकासखंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत चाँदनी की महिला का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अपनी समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचा । जहां पर उन्होंने एसडीएम लाल वर्मा को ज्ञापन सौंपकर को चैनेलाइजेशन करवाने की मांग की है ।बता दे कि चांदनी पंचायत के अम्बोण के अंतर्गत आने वाले गांव जादनिय में बरसात के मौसम में खंड में भारी मलबा आने से लोगों के घरों और उपजाऊ खेतों में घुस जाता है।
इस समस्या को देखते हुए सोमवार को अम्बोयण व चांदनी गांव की महिला शांति देवी ,रेखा देवी ,किरण देवी, प्रियंका ठाकुर, मित्रा देवी ,उषा देवी ,निर्मला देवी ,विमला देवी , पंचायत प्रधान चंद्रकला, उपप्रधान अनिल कुमार ,अरविंद चौहान ,हर्ष तोमर, धनवीर सिंह आदि ने बताया कि अम्बोण खड्ड में बरसात के मौसम में भारी मात्रा में मलबा आ जाता है ।
मलबा आने से लोगों के रिहायशी मकानों और किसानों की उपजाऊ भूमि को भी नष्ट करता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी वह इस समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे लेकिन एक साल होने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है । ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या को हल करने की मांग की है तथा ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर चैनेलाइजेशन करवाने की मांग की है ।
उधर एसडीएम ने बताया कि चैनेलाइजेशन करवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट बनाने के लिए लिखा गया है ।
Recent Comments