News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
Civil Subdivision Sangrah की Bhootmari चूना खदान पर चट्टान अथवा भारी पत्थर गिरने से शनिवार को 2 मजदूर घायल हो गए। घायल कामगार कुलदीप व मुलतान दोनो साथ लगते गांव गनोग के बताए जा रहै हैं और इनमे से 1 को Medical College Nahan रैफर किया गया है। हाल ही मे गत 4 मई को Mini Secretariat संगड़ाह के सामने मौजूद Waliya Mine मे भी 55 वर्षीय मंडोली गांव के 1 मजदूर की गिरकर मौत हो गई थी। संबधित खनन उद्घोग के संचालक, Police अधिकारियों व परिजनों के अनुसार छुट्टी के बाद वह घास काटने जा रहा था और उस दौरान Blasting नही हो रही थी।
इससे पूर्व नवम्बर 2015 मे भड़वाना Illigal Mining area मे दबे 1 मजदूर की Dead Body जहां 4 दिन बाद मिली थी, वहीं कुछ साल पहले राईचा माईन पर भी 4 मजदूर मरे थे। जानकारी के अनुसार उपमंडल संगड़ाह मे करीब 850 बीघा मे चल रही 6 चूना खदानों पर नियमानुसार Top to Bottom 10/10 फुट की Benching नुमा खुदाई करने की वजाय अपने फायदे के लिए उद्योगपति अथवा मालिक पहाड़ो के निचले हिस्से मे Undercut करवाते हैं, जिससे बार-बार भूस्खलन होता है। खनन, Mine Safety, Police, Administration व Forest Dipartment आदी के अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देते और संगड़ाह में 3 साल पहले स्विकृत Mining Check Post व Wait Bridge का काम भी MO Sirmaur द्वारा शूरू नही करवाया गया।
यहां 1975 से चूना खदाने चल रही है और 2007 को पंचतत्व मे विलीन संगड़ाह निवासी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी ने 90 के दशक मे सिरमौर की 74 Unscientific व Illigal Mine को बंद करवाया था। DSP व SHO संगड़ाह के Mobile व Phone number पर इस बारे बार-बार contact के बावजूद भूतमढ़ी खान हादसे को लेकर बात नही हो सकी। भूतमढ़ी Mine के Engineer डीके सिन्हा ने कहा कि, इस बारे Police Station Sangrah मे सूचना दे दी है और दोनो मजदूरों की हालत खतरे से बाहर है।
Recent Comments