News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भावण-कड़ियाना, राणफुआ- जबड़ोग व माईना में भरे जाने वाले आशा वर्कर के एक-एक पद के लिए विभाग द्वारा 23 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया 26 मई को नए अस्पताल भवन में स्थित BMO office मे होगी। आशा वर्कर पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। आवेदक का संबंधित पंचायत अथवा वार्ड का होना जरूरी है और आयु 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह ने बताया कि, 23 मई को सांय 4 बजे तक BMO office मे सादे कागज पर आवेदन लिए जाएंगे।
सिरमौर : Block में ASHA worker के 3 खाली पदों के लिए 23 तक मांगे आवेदन

Recent Comments