Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सिरमौर बना प्रदेश का तीसरा ऐसा जिला जिसने कोरोना वैक्सीनेशन में शत.-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया

News portals-सबकी खबर (नाहन)

जिला सिरमौर ने कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में 100.1 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है, जबकि पहले स्थान पर सोलन जिला 129.6 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुका है। दूसरे स्थान पर किन्नौर जिला में 109.2 प्रतिशत हासिल किया है। इसके लिए जिला सिरमौर के सभी व्यक्ति व स्वास्थ्य विभाग की टीम बधाई की पात्र है। यह बात उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 8,23,760 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। जिला में 4,36,005 लोगों को पहली डोज, जबकि 3,87,755 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिला सिरमौर में कुल 2,68,763 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए गए।

इनमें से 15,465 मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए, जिनमें से 15,250 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला सिरमौर में कोरोना के एक्टिव मामले केवल चार रह गए हैं। जिला में कोरोना संक्रमण से कुल 211 लोगों की मौत हुई है। जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.7 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत के अलावा मृत्यु दर केवल 1.3 प्रतिशत रही है। जिला सिरमौर के पांच स्वास्थ्य खंडों के आंकड़ों की प्रस्तुति करते हुए रामकुमार गौतम ने कहा कि जिला में स्वास्थ्य खंड धगेड़ा ने सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए कोरोना की दूसरी डोज में 105.9 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। धगेड़ा स्वास्थ्य खंड के तहत निर्धारित लक्ष्य 85,905 की तुलना में 90,969 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर स्वास्थ्य खंड राजपुरा रहा है जहां पर 103 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत 1,47,700 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसकी तुलना में 1,52,129 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। तीसरे स्थान पर खंड खंड पच्छाद 97 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर रहा है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विनोद सांगल के अलावा सहायक जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी भी उपस्थित थे।

Read Previous

विश्वकर्मा मंदिर में आसामाजिक तत्त्वों ने किया घिनौना काम

Read Next

शिमला में भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

error: Content is protected !!