News portals-सबकी खबर (सिरमौर ) हिमाचल के प्रमुख धार्मिक स्थल शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार के आखिरी Base Camp तीसरी मे आज बर्फ के बीच नवरात्र के भंडारे का आयोजन किया गया। कईं साल से यहां अस्थाई ढाबा चलाने वाले मायाराम पुंडीर उर्फ रिंकू द्वारा आयोजित इस भंडारे में 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं अथवा Tourist ने प्रसाद ग्रहण किया। रिंकू ने बताया कि, मंदिर के कपाट बंद रहने के चलते सिरमौर, शिमला, मंडी, सोलन व चंडीगढ़ आदि से आए यह लोग यही से Shirgul Maharaj को प्रणाम कर लौट गए।
बता दें कि, शिवरात्रि के दिन सिरमौर चूड़धार चोटी की यात्रा के दौरान लापता हुए पंचकूला के 28 वर्षीय अक्षय साहनी का शव 12 दिन बाद मिला था। दिसंबर से अप्रैल माह में बैशाखी के दिन तक मंदिर के कपाट बंद रहने के दौरान हर साल SDM संगड़ाह व चौपाल द्वारा चूड़धार की यात्रा न करने संबंधी Advisory जारी की जाती है।