News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार के समीप से JCB मशीन के ब्रेक्रर चोरी करने के मुख्य आरोपी को Police ने कुल्लू जिला के भुंतर से धर दबोचा। 1st जून को नौहराधार निवासी दिनेश चौहान ने इस बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार अप्रेल माह में उन्होने अपनी जेसीबी मशीन अखरोट फॉर्म मे आर्य समाज आश्रम का काम करने के लिए भेजी थी तथा यहां जमीनी विवाद के कारण मई में काम बंद होने पर Oprator ने ब्रेकर आश्रम में रखा और स्वंय मशीन लेकर वहां से दूसरी जगह काम करने के लिए चला गया। उक्त आश्रम से JCB Rock Breaker जिसकी कीमत 5 लाख 20 हजार ₹ बताई जा रही है, चोरी हो गया।
Police Station Sangrah मे FIR दर्ज होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर विशेष Team का गठन किया गया। Special Team मे शामिल Police चौकी नौहराधार मे कार्यरत ASI राजेंद्र, HC संजय व आरक्षी थानेश्वर ने तय अवधी मे आरोपी को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी नौहराधार तहसील के शिल्ली भंगाड़ी गांव के 24 वर्षीय शख्स को भुंतर से पकड़ने के साथ टीम ने वारदात मे शामिल इसी क्षेत्र के ठोंठा गांव के पिक-अप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के लिए इस्तेमाल हुई पिक-अप के साथ ब्रेकर भी बरामद किया जा चुका है। आरोपीयों से पूछताछ जारी है और इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि, वह ऐसे किसी अन्य मामले मे तो शामिल नही। गौरतलब है कि, गत वर्ष 12 मार्च को नौहराधार के समीप जल शक्ति विभाग के Store से करीब 5 लाख 30 हजार की पाइपें चोरी हुई थी और पुलिस ने कुछ ही दिन मे सभी आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ लिया था। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह तथा SP सिरमौर ओमापति जम्वाल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नौहराधार लाए जाने की पुष्टि की है। उन्होने कहा की, मामले की तहकीकात जारी है।
Recent Comments