News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के Education Block Sangrah के अंतर्गत आने वाले Government Primary School दांथल के भवन का आधा हिस्सा मलबे में दबने व 23 बच्चों को जान का खतरा होने के बावजूद शिक्षा विभाग, PWD व District Administration का कोई अधिकारी यहां सुध लेने पहुंचा। शुक्रवार को तेज बारिश के बाद School के Kitchen से जहां पानी व गाद का झरना फूट पड़ा, वहीं स्थानीय Teacher को पढ़ाई की जगह बच्चों की जान की चिंता सताने लगी है। SC बस्ती दांथल के ग्रामीणों व SMC पदाधिकारियों ने बताया कि, यहां करीब 2 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन PWD के Road की खुदाई के बाद सड़क के निचले हिस्से में Retaining wall अथवा डंगे न लगाए जाने से इस सरकारी विद्यालय पर बारिश में Silt अथवा मलबा आने का खतरा शुरू हुआ। इस मामले में वह 2019 से अब तक कईं बार SDM, ExEn व BEEO संगड़ाह, DC Sirmaur तथा स्थानीय MLA से शिकायतें कर चुके हैं, मगर किसी ने भवन व बच्चों की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया। खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह जोगिंद्र पुंडीर ने कहा कि, शिक्षा विभाग अथवा सरकार द्वारा स्कूल Private Building में Shift करने के लिए किराया नहीं दिया जाता है ओ यदि कोई निशुल्क अपना भवन उपलब्ध करवाएं तो वहां प्राथमिक पाठशाला चल सकती है। मलबे में दबे आधे स्कूल भवन का निरीक्षण न करने को लेकर BEEO ने कहा कि, ऐसी परिस्थितियों में स्कूल प्रबंधन समिति को कोई कार्रवाई करनी चाहिए। SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि, SDO PWD को स्कूल भवन से मलबा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि, Landslide की जद में आए स्कूल भवन की मुरम्मत अथवा पुनर्निर्माण के लिए Budget स्वीकृत करवाने के लिए शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को Deputy Commissioner सिरमौर के पास आवेदन करना चाहिए। बहरहाल दांथल स्कूल में हिमाचल सरकार व सिरमौर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के दावे ढकोसले साबित हो रहे हैं और यहां Heavy Rainfall के दौरान बच्चों पर मंडरा रहे खतरे से अभिभावक सहमे हुए हैं।
Recent Comments