News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में उपमुख्यमंत्री सहित 3 Cabinet Ministers के प्रवास के बावजूद जनता को कोई भी बड़ी सौगात मिलने के लिए BJP नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नारायण सिंह ने सुक्खू सरकार पर तीखे तंज कसे। विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, कल Deputy Chief Minister के उपमंडल संगड़ाह के बोगधार Visit से पहले 29 मई को PWD Minister विक्रमादित्य नौराधार व 31 को उद्योग मंत्री अंधेरी मे आयोजित मेलों में लच्छेदार भाषणों दे चुके हैं, मगर इससे क्षेत्रवासियों को धेले भर का भी फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, महज सरकार के 75,000 करोड़ के घाटे में होने व केंद्र सरकार से Budget न मिलने का रोना रोकर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्री चलते बने नई सरकार से लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि, लोक निर्माण व उपमुख्यमंत्री जिस संगड़ाह-राजगढ़ रोड से आए उसके गड्ढे द्वारा नहीं भरे गए। नारायण सिंह ने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में गत वर्ष इस सड़क में सुधार के लिए करीब 17 करोड का बजट प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत स्वीकृत हो चुका है, मगर पिछले माह से काम बंद पड़ा है। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे पिछली सरकार द्वारा खोले गए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व SDO office तथा ददाहू में BDO कार्यालय जैसे दर्जन भर संस्थान बंद करने के बाद हाल ही में 3 School De-notify करने को उन्होंने जनहित से खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि, उपमुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक को BJP Government के समय मे बनी रजाना व अन्य गांवों की करोड़ो की जलशक्ति विभाग की परियोजनाओं के Inaugration की ऐसी जल्दी लगी थी की, बिना देखे आधे अधूरे कामों के उद्घाटन कर गए। नारायण सिंह ने पहली कैबिनेट के वादे के बावजूद महिलाओं को 1500 ₹ मासिक Pension, OPS व 1 लाख सरकारी नौकरियों की 3 गारंटी 6 माह बाद भी सुक्खू सरकार द्वारा पूरी न करने जनहित से खिलवाड़ करार दिया। कांग्रेस सरकार के मंत्रियों द्वारा बार-बार चूड़धार के लिए बनने वाले 250 करोड़ के रोपवे का जिक्र किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नारायण ने कहा कि, पूर्व CM जयराम ठाकुर द्वारा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसे स्वीकृति दिलाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री बार-बार 75,000 हजार ₹ करोड़ का कर्ज होने व केंद्र सरकार से कम Budget मिलने का रोना क्षेत्रवासियों के समक्ष रो रहे हैं, जबकि यह बात उनको विधानसभा Election के दौरान सोचना चाहिए थी। क्षेत्र में Electrical Division व BDO Office जैसे दर्जन भर से ज्यादा संस्थान बंद करने व संगड़ाह में BDO, PWD के ExEn, SDO व JE तथा College में Science व Comarce के सभी पद खाली होने पर स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार की चुप्पी को उन्होंने इलाके के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि, MLA पिछले 6 माह में केवल अपने लिए मलाईदार पद लेने व Transfer करने में व्यस्त है। विश्राम गृह परिसर संगड़ाह में मंगलवार को हुई पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व बाबू राम, विजेंद्र शर्मा व कुलानंद आदि भाजपा रेणुकाजी मंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Recent Comments