News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
वन परीक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संरक्षित वन थियान में देवदार के 114 पेड़ों के कटान को लेकर विभाग द्वारा FIR दर्ज की गई है। पुलिस व Forest Dipartment की संयुक्त Team द्वारा मामले की तहकीकात किए जाने के साथ-साथ काटे गए पेड़ों की लकड़ी को बरामद करने के लिए भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गुरुवार को DFO रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर के नेतृत्व में उक्त टीम छात्र साध लगते गावों व बस्तियों मे काटी गई लकड़ी बरामद करने के लिए तलाशी ली गई। इस मामले मे अब तक विभाग द्वारा करीब 135 नग अथवा स्लीपर बरामद किए जा चुके हैं। DFO उर्वशी ठाकुर ने बताया की, संबंधित Forest Guard को निलंबित किया जा चुका है और मामले की तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, कल भी Investigation जारी रहेगी। DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, तहकीकात जारी है।
Recent Comments