News portals-सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र के शिलाई के अधीन आने वाले गांव शखोली के भारतीय सेना में तैनात सैनिक का प्रशिक्षण के दौरान पुल पर से पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। गौरतलब हो कि उपमण्डल शिंलाई के शंखोली गांव के भरत सिंह उर्फ राजेश, प्रशिक्षण के दौरान अरुणाचल में सेना का विशेष प्रशिक्षण पर था । इसी दौरान पुल पर से उसका पैर फिसल गया , जिसके चलते भरत उफनती नदी में गिर गया पानी का तेज बहाव होने के चलते लापता हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत भरत सिंह बुधवार दोपहर 12 बजे बुधवार सेना की टुकड़ी अरुणाचल की एक नदी में प्रशिक्षण कर रही थी। जिसके दौरान पानी में अचानक ही भरत सिंह का बैलेंस बिगड़ गया और देखते ही देखते पानी में समा गया , जिसके बाद सेना के जवान ने उन्हें ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन 20 घंटे से भी अधिक समय होने के बाद उनका पता नहीं चल पाया है। उधर सेना कार्यालय से उनके परिजनों को यह सूचना दी गई है ।
जिसके बाद परिजन बेहाल है पूरा परिवार तथा गांव में शोक में डूब गया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 14 दिसंबर 2017 को भरत सिंह उर्फ राजेश सेना के 21 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुुए थे।उनके पिता कुंदन सिंह पीडब्ल्यूडी ऑफिस पांवटा साहिब में कार्यरत है।
उधर, पिछले 20 घंटों से सेना के जवान ने भरत सिंह को ढूंढने के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन जारी रखा हुआ लेकिन खबर लिखे जाने तक तक पता नहीं चल पाया था।
Recent Comments