News portals-सबकी खबर (नाहन)
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील के गांव शौटी निवासी व आजाद हिंद फौज के हवलदार रहे हीरा सिंह ठाकुर के निधन पर सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। हवलदार रहे हीरा सिंह ठाकुर 96 वर्ष के थे।
सिरमौर कल्याण मंच सोलन के प्रधान बलदेव चौहान ने बताया कि ठाकुर ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। वह लाल किला और अटक जेल में रहे। देश को आजादी मिलने के बाद उनका देशभक्ति का जज्बा कम नहीं हुआ और वो दोबारा भारतीय सेना की गेनेडियर रेजीमेंट में रहे। सेना से सेवानिवृति के बाद वह समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहे। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है।
सिरमौर कल्याण मंच के महासचिव डॉ. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि हीरा सिंह ठाकुर को सिरमौर कल्याण मंच ने भी सम्मानित किया था। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मंच के सदस्य प्रदीप ममगाईं, मियां प्रेम सिंह, कंवर वीरेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, यशपाल शर्मा, नरेंद्र चौहान, बीआर शर्मा, डॉ. डीपी शर्मा, जोगेंद्र चौहान, गगन चौहान, वरूण चौहान, पीडी भारद्वाज, डॉ.एसएस परमार, यशपाल कपूर, सुरेंद्र परमार, अजय कंवर, सतपाल ठाकुर, एसपी शर्मा, संदीप शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, सुखदर्शन ठाकुर, जय ठाकुर, जयचंद शर्मा, अनुप शर्मा, नवीन निश्चल शर्मा, महेंद्र गौतम, राजेंद्र गुरंग, विनय भगनाल, सुभाष अत्रि समेत सभी सदस्यों ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर शोक जताया।
Recent Comments