वन विभाग ने बोगधार मे पिंजरे में कैद किया था लेपर्ड
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर में गत रात्रि तेंदुए ने दिनेश कुमार पुत्र दयालू नामक किसान की तीन गाय को अपना निवाला बनाया। ग्रामीण ने बताया कि, रात को बाड़े में घुसकर तेंदुए गायों को मार डाला और उन्हें सुबह इस बात का पता चला। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों वन विभाग व प्रशासन से पीड़ित परिवार को यथासंभव मुआवजा राशि जारी करने की अपील की। गौरतलब की 18 नवंबर को क्षेत्र के बराड़ी गांव में तेंदुए ने भीम सिंह नामक किसान पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। इसके बाद समीपवर्ती बोगधार गांव में 14 नवंबर को वन विभाग द्वारा लगाए पिंजरे में एक लेपर्ड को पकड़ा गया था और दूर जंगल में छोड़ा गया था। पिछले कुछ अरसे से उपमंडल संगड़ाह के गांव अंधेरी, कशलोग, डुंगी व धमास आदि में भी यह हिंसक जानवर डेढ दर्जन पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुके हैं। 3 साल पहले शिवपुर गांव में ही बैलों ने उनके बाड़े में घुसे 1 लेपर्ड को मार डाला था। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्यासागर ने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर प्रभावित पशुपालक को निर्धारित मुआवजा राशि जारी की जाएगी।
Recent Comments