रविवार को जिला सिरमौर पुलिस थाना नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान मुकाम बोहलियों स्कूल के पास मौजूद थी, तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की पाल ढ़ाबा में ढाबा मालिक अपने नौकरो के साथ मिलकर चूरा पोस्त ( भुक्की ) बेचने का अवैध धन्धा करता है। जिस सूचना पर पुलिस ने उक्त ढाबा की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान ढाबा में ढाबा मालिक मौजूद नहीं पाया और उसके दो नौकर ढाबा में हाजिर पाए।
जिन्होने पुलिस को पूछताछ पर अपने नाम अनिल जुयाल पुत्र गंगा राम जुयाल, निवासी मौहल्ला चण्ड़ीगढ़, बालावाला, देहरादून, उत्तराखण्ड़ तथा मुकेश शुक्ला पुत्र हनुमन्त शुक्ला हाल निवासी काला आम्ब, तहसील नाहन जिला सिरमौर बतलाए। तलाशी पर ढाबा के अन्दर से पुलिस को 21.245 KG चूरा पोस्त ( भुक्की ) वरामद करने में सफलता प्राप्त हुई हैं। जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों तथा ढाबा मालिक ऋषिपाल के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले में आगामी अन्वेषण जारी हैं । उधर ,मामले की पुष्टि जिला के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की |
Recent Comments