शुक्रवार को पुलिस चौकी नौहराधार की पुलिस टीम गश्त के दौरान लाना चेता में मौजूद थी जंहा पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुनील कुमार उर्फ विट्टू पुत्र मोहन लाल निवासी गांव लाना चेता, तहसील नौहाराधार, जिला सिरमौर, हि0प्र0 अपनी परचून दुकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धन्धा करता हैं। जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति की दुकान की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान दुकान के अन्दर से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध HP Excise Act के अन्तर्गत पुलिस थाना संगडाह में मामला दर्ज कर के अन्बेषण किया जा रहा हैं।
वही दूसरा मामला पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान इलाका में मौजूद थी, वही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी स्कोरपियो HP16B-0152 में गाड़ी चालक बलबीर ठाकुर पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव कुलथ, डाकघर व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, हि0प्र0 शराब लेकर हनोली पुल की ओर जा रहा हैं। जिस सूचना पर उक्त गाड़ी की सब्जी मण्ड़ी राजगढ़ में रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान गाड़ी के अन्दर से 72 बोतले शराब अंग्रेजी वरामद हुई। गाड़ी चालक बलबीर ठाकुर वरामदा शराब को गाड़ी में ले जाने बारे कोई परमिट/ पास पुलिस को पेश नहीं कर सका। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध HP Excise Act के अन्तर्गत पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर के अन्बेषण किया जा रहा हैं।
जिले में तीसरा मामला पुलिस चौकी राजबन की पुलिस टीम गश्त के दौरान जाखना में मौजूद थी| वही पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रतन सिंह पुत्र साईबु राम निवासी गांव जामना, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हि0प्र0 अपने मकान में शराब बेचने का अवैध धन्धा करता हैं। जिस सूचना पर उक्त व्यक्ति के मकान की तलाशी ली गई तो निर्माणाधीन पशुशाला के अन्दर एक प्लास्टिक कैन तथा एक प्लास्टिक बोतल में 08 लीटर कच्ची शराब वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध HP Excise Act के अन्तर्गत पुलिस
थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर के अन्बेषण किया जा रहा हैं।
Recent Comments