News portals -सबकी खबर (कफोटा) अवैध शराब के खिलाफ सिरमौर पुलिस कितनी गंभीर है इसका अंदाजा मध्य रात्री को हुई अवैध शराब खेप की बरामदगी से लगाया जा सकता है। जिला सिरमौर एसआईयू टीम ने गाड़ी नम्बर HP17G-5020 से अवैध देशी व अंग्रेजी शराब पकड़ी है। अवैध शराब की सप्लाई कमरऊ से शिलाई की तरफ की जा रही थी। एसआईयू टीम इंचार्ज हेड कांस्टेबल राकेश और टीम में शामिल आरक्षी सुभाष,आरक्षी विशाल ,आरक्षी विनोद ने सेंधमारी करते हुए उपरोक्त गाडी की तलाशी ली तो भारीमात्रा मे अवैध शराब बरामद हुई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि करीब 1 बजे के करीब गाडी न0 HP17G-5020 कमरऊ के पास पहुंची तो एसआईयू टीम ने गाडी के चालक को रोकने का ईशारा किया मगर गाडी चालक ने गाडी को नहीं रोका और गाडी को लेकर शिलाई की तरफ भागने की कोशिश की गई, टीम ने गाडी का पिछा करते हुए आखरीकर अवैध शराब पहुंचाने वाले चालक को पकड़ लिया, गाडी चालक से पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र सिह पुत्र अमर सिंह R/O VPO भरोग बनेडी तह0 रेणुका जी, जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया गया है। गाड़ी की तलाशी के दौरान गाडी से 40 पेटियां देसी शराब व 12 बोतले अंग्रेजी शराब की प्राप्ति हुई है।
उल्लेखनीय है कि सिरमौर एसआईयू टीम के इंचार्ज हेड कांस्टेबल राकेश और उनकी टीम ने पिछले 2 महीनों में सिरमौर के अलग अलग जगहों पर अवैध शराब के बड़े कारोबारीयों की कमर तोड़कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने की मुमकिन कोशिश को अंजाम दे रही है।
उधर, सिरमौर एसपी रमन कुमार वीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिरमौर एसआईयू की टीम ने कमरऊ के समीप अवैध शराब को ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ा है। जिसमें से 40 पेटी अवैध देशी शराब और एक पेटी अंग्रेजी की बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । एसपी ने बताया कि नशा और अवैध शराब का व्यापार करने वालों पर कारवाही जारी रहेगी ।
Recent Comments