News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से नौहराधार जा रही निजी बस दीपू कोच गुरुवार सांय करीब 5KM दूर गांव डुंगी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटक गई और बड़ा हादसा होते-होते बचा। गनीमत यह रही कि, Bus यहां मौजूद स्टील क्रैश बैरियर में बस जा फंसी जिससे यात्रियों की जान बाल-बाल बची। बस में मौजूद यात्रियों के अनुसार ढलान में अचानक बस अनियंत्रित हुई और इसमें 60 के करीब सवारियां उस दौरान थी। गौरतलब है कि, इससे पूर्व गत 4 अक्टूबर को साथ लगते टिकरी गांव में एक पिकअप हादसे में 3 स्थानीय लोगों की जान जा चुकी है। उस दौरान भी लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से यहां रोड सेफ्टी व यातायात नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें की अपील की थी। पिछले कुछ अरसे में चुनावी साल में पुलिस थाना संगड़ाह से सख्ती से यातायात नियमों का पालन करवाने वाले 3 अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों व DSP के तबादले के बाद यहां न केवल चालक लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करते दिख रहे हैं, बल्कि हादसों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बस फंसने अथवा लटकने से संगड़ाह-राजगढ़ Road बड़े वाहनों के लिए के लिए बंद हो चुका है और इसके बाद आने जाने वाली HRTC की अरलू-नाहन व राजगढ़-संगड़ाह बस के यात्री गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। उक्त स्थान से लौटकर संगड़ाह पंहुचे अरलू-नाहन बस के चालक परिचालक ने बताया कि, बस हटाए जाने पर कल सुबह ही संभवतः यहां बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।
Recent Comments