Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सिरमौर -जांच टीम के लौटते ही जमींदोज़ हुई किंकरी देवी Park की दीवार

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)

संगड़ाह। अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्यावरण Kinkri Devi की स्मृति मे उनके गृह नगर संगड़ाह करी 27 लाख से हो रहे Park निर्माण की जांच के लिए पंहुची टीम के लौटते ही पार्क की करीब 15 मीटर लंबी 1 दीवार जमींदोज हो गई। DC Sirmour के निर्देशानुसार उक्त बहुचर्चित पार्क के निरीक्षण के लिए मंगलवार पहली तथा गुरुवार को को दूसरी Team पंहुची। ग्रामीण विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टेक्निकल टीम द्वारा निर्माणकार्य की जांच किए जाने के दौरान विकास खंड संगड़ाह के कार्यवाहक SDO संजय कांत के अलावा 3 कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे। जांच टीम द्वारा दीवार में आई दरारों संबंधी report भी तैयार की जा चुकी है तथा सहायक अभियंता संदीप चौहान के अनुसार इसे उपायुक्त को सौंपा जाएगा।

विडंबना यह रही की, Inquiry team के लौटने के कुछ घंटे बाद ही गत रात्रि पार्क की दीवार ढह गई, जिससे लुधियाना संपर्क मार्ग बंद हो गया और 33KV विद्युत Line संगड़ाह-चाढना को भी काफी क्षति पहुंची। विद्युत विभाग सहायक अभियंता नंद लाल के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिलते ही लाइन की मुरम्मत का कार्य शुरु करवाया जा चुका है और Retaining Wall गिरने से लाइन को काफी नुकसान हुआ। PWD के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, JCB व टिप्पर लगाए जा चुके हैं और कल तक लुधियाना सड़क पर यातायात बहाल हो पाएगा। गौरतलब है कि 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन Kinkri Devi Park व Indoor Stadium संगड़ाह के निर्माण कार्य मे सरकारी में धन के दुरुपयोग व घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत दर्जन भर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त से की गई थी, जिसके बाद मंगलवार की पहली व दूसरी टीम ने इंक्वायरी की। उधर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के पौत्र बिजेंद्र कुमार ने पार्क निर्माण मे धांधली व इसके तैयार होने से पहले ही मुख्य दीवार ध्वस्त होने पर नाराजगी जताई और इस बारे निष्पक्ष व कड़ी जांच की मांग प्रशासन व सरकार से की।

उन्होंने प्रदेश सरकार व CM से जल्द पार्क तैयार करने की भी अपील की। कार्यवाहक BDO संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह दीवार गिरने के बाद पार्क का निरिक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि, 50 मीटर की दीवार का करीब 15 मीटर का हिस्सा गिरा है और पंचायत को दोबारा दीवार बनाए जाने के बाद ही फाइनल पेमेंट की जाएगी। गौरतलब है कि, वर्ष 2019 मे तत्कालीन उपायुक्त डॉ आरके परुथी द्वारा 30 लाख की लागत के इस पार्क के लिए विभिन्न मदों से 27 लाख का Budget उपलब्ध करवाया गया था और उनके तबादले के बाद इसका निर्माण कार्य लंबित रहने के साथ-साथ अनियमितताएं भी होने लगी। Park की दीवार गिरने से यहां मौजूद चीढ़ के कुछ पेड़ भी ढह गए।

Read Previous

जिलास्तरीय खो खो के एकदिवसीय ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में विधिवत रूप से हुआ संपन्न

Read Next

मूसलाधार बारिश के कारण नाहन क्षेत्र के सुरला स्कूल में बरसाती नाले ने मचाया कहर

error: Content is protected !!