News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह ) आजादी के 77 साल बाद भी सड़क सुविधा से वंचित सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह से महज 2 KM दूर मौजूद डाहर गांव के लोग अब हर Election में नेताओं से गुहार लगाकर तंग आ चुके हैं। कल गांव की महिलाओं द्वारा खुद ही कुदाल बेलचा उठाकर सड़क की खुदाई का काम शुरू किया गया तो बाद में युवा व गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए और आज दूसरे दिन भी श्रमदान जारी रहा। ग्रामीणों ने बताया कि, साथ लगती SC बस्ती कड़ोली का Link Road बनने के बाद डाहर तक की शेष मात्र आधा KM सड़क के लिए आज तक कोई बजट नहीं मिला जबकि वह Deputy Speaker एवं स्थानीय MLA विनय कुमार सहित दशकों से हर चुनाव में Congress व BJP नेताओं से सड़क की मांग करते करते थक गए हैं। संगड़ाह पंचायत के प्रधान सतपाल तोमर ने कहा कि, जोहड़-डाहर संपर्क मार्ग की 3 लाख ₹ Purposal भेजी गई है और बजट मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।