News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल द्वारा बुधवार सायं Mini Secretariat संगड़ाह में क्षेत्र में बाढ़ अथवा भारी भूस्खलन को लेकर उपमंडल स्तर के अधिकारियों की Review बैठक ली गई। बैठक में कार्यवाहक SDM संगड़ाह प्रोमिला धिमान के अलावा ग्रामीण विकास, राजस्व, PWD, जल शक्ति, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति व पुलिस आदि विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। पिछले 11 दिनों में बारिश की आपदा के दौरान यहां किसी जनप्रतिनिधि द्वारा ली गई इस पहली समीक्षा बैठक में विद्युत बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधी मौजूद नहीं था और संबंधित कर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की सुक्खू सरकार द्वारा संगड़ाह में Electricity Dipartment के ExEn व SDO office बंद किए जाने के बाद यहां JE तक नहीं है। जिला परिषद अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों व प्रशासन को जल्द संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई सड़क पर यातायात बहाल करने व Substation संगड़ाह की चाढ़ना व ददाहू दोनो 33KV Line चालू करने के निर्देश दिए है ।
सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष ने ली Heavy Rainfall पर उपमंडल स्तरीय Review Meeting

Recent Comments