News portals-सबकी खबर (डेस्क नाहन ) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की संस्कृति और संगीत विश्व भर में प्रसिद्ध होता जा रहा है। इस समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में युवा कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के उभरते सितारों, शुभम शर्मा, मोनिका शर्मा और किरनेश पुंडीर का हाल ही में रिलीज हुआ एक धमाकेदार ट्रैक – गीतमाला यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाना लोगों को एसा भा रहा है कि मात्र कुछ ही समय में 2 लाख+ व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चुका है | बता दें कि ये तीनो कलाकार जिला सिरमौर मे शिलाई क्षेत्र से संबंध रखते हैं और अपनी संस्कृति के संरक्षण और इसे उच्च स्तर तक ले जाने के लिए लगातार लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इसके पहले भी शुभम, मोनिका और किरनेश के बहुत से गाने जेसे – मेरे साजना, औतरुए, ओ नूपिए, भदरी 2.0, जानकी को रासो, आदि कई गाने आपको इनके यूट्यूब चैनल Hill Melodies और Edited 57 पर सुनने व देखने को को मिलें होंगे। हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया करने के जुनून और अपनी संस्कृति के संरक्षण के मकसद से यह सभी कलाकार आप सभी के लिए सिरमौरी संस्कृति के कुछ सदाबहार गानों से भरा ये ट्रैक लेकर आएं है जिसे लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है तथा सभी इस पर नाटी लगाकर आनंद भी ले रहें है, इन सभी कलाकारों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में उनकी पूरी टीम का बहुत योगदान रहा, जिसमे राजेश, विशाल, अमन, पंकज, अजीत, शीतल, मीतू, पंकज शर्मा, सतपाल, ममता ठाकुर आदि का योगदान रहा।इस गीतमाला को शुभम मोनिका और किरनेश ने अपनी आवाज से इसे खूब संवारा है और किरनेश पुंडीर ने स्वयं इसमें म्यूजिक दिया है और वीडियोग्राफी का काम विशाल शर्मा द्वारा किया गया है, यह ट्रैक आपको शुभम और मोनिका के यूट्यूब चैनल Hill Melodies पर सुनने व देखने को मिलेगा। साथ ही सभी कलाकारों का कहना है कि जिस प्रकार से वे अभी तक अपनी संस्कृति के लिए कार्य करते आ रहे हैं आगे भी इसे बड़े मुकाम तक ले जाने के लिए वे लगातार प्रयास व कार्य करते रहेंगे। तो इन सभी उभरते कलाकारों का अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देकर खूब सपोर्ट करें।
Recent Comments