News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) महिला मोर्चा द्वारा Kalibari Hall Shimla में आयोजित सम्मान समारोह में सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के गांव चौरस की अभिनेत्री एवं News Anchor Manisha Singh Chauhan को सुशमा स्वराज पुरस्कार से नवाजा गया। राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा यहां विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश की 51 महिलाओं की पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि, मनीषा सिंह चौहान बीते 5 सालों से कला और Media के क्षेत्र में काम कर रही है और TV सीरियल इश्कबाज व अम्मा के बाबू की बेबी तथा कांड फिल्म में ईशा का किरदार निभा कर वह सुर्खियों में आई। रविवार को कालीबाड़ी हाल शिमला में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सिरमौर की बेटी मनीषा सिंह चौहान को राज्य सभा सांसद द्वारा समानित किए जाने से उनके प्रशंसक व परिचित काफी उत्साहित हैं। मनीषा ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल इश्कबाज व स्टार भारत के अम्मा के बाबू की बेबी में मनीषा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इसके अलावा MX player के लिए कांड नाम की Film में नायिका ईशा का किरदार निभा कर इन्होंने दर्शकों के दिलों को जीता। वर्तमान में वह Netional Chennal News 24 में बतौर न्यूज एंकर काम कर रही है। DAV School नौहराधार से प्रारम्भिक शिक्षा के बाद उन्होने नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई की और इसके अलावा Film Making का भी कोर्स भी किया। थिएटर मे रूचि के चलते वह मुंबई चली गई और अपनी प्रतिभा के बलबूते पर पहचान बनाकर हिमाचल व सिरमौर का नाम रोशन किया।
सिरमौर की बेटी News Anchor एंव Actress मनीषा को मिला सुशमा स्वराज Award

Recent Comments