News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में SIU की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है ।जसमे टीम ने जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार ।
जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर सरबजीत सिहं प्रभारी SIU नाहन द्वारा दर्ज रजिस्ट्रर थाना हुआ कि आज दिनांक 30.07.20 को मैं निरीक्षक मय मुलाजमान ब्राये सुराग बुरारी आबकारी मादक पदार्थ वन अधिनियम ईत्यादि में बतर्फ माजरा व इलाका पांवटा साहिब का रवाना होकर बातापुल पर मौजुद था तो सुचना मिली की दो व्यक्ति (जिनमें से एक व्यक्ति ने कैरी बेग में किसी तेंदुआ प्रजाती के जंगली जानवर की खाल लेकर ) पैदल ही बेहराल बैरीयर (हरियाणा सीमा) की और जा रहे है। जिस पर INSP मय मुलाजमानों सहित बतर्फ बेहराल बैरीयर रवाना हुआ तथा DFO पांवटा साहिब से सम्पर्क करके उन्हें हालात बतलाकर उन्हें Wild life की Team भेजने के लिये आग्रह किया। दिन मुकाम सतीवाला में दो व्यक्ति सड़क में पैदल बेहराल बैरियर की और जा रहे थे ।
दोनों व्यक्ति से उनके नाम पते पूछे जो कपिल गांव लामचीया काण्डो तह0 शिलाई व विरेन्द्र गांव बागना काण्डो तह0 शिलाई जिला सिरमौर बतलाया निरीक्षक व Wild life Team द्धारा निरीक्षण करने पर भूरे रंग की सूखी खाल पाई गई, जो Wild Jungle Cat होना बतलाया। कपिल व विरेन्द्र द्धारा इस प्रकार वन्य जीव की खाल को अपने कब्जा मे रखना जुर्म जेर धार 51 Wild life (Protection) Act 1972 की जद मे आना पाया गया। मुकदमा हजा की तफ्तीश INSP सरबजीत सिहं प्रभारी SIU नाहन अमल में ला रहे है। वही दोनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा
उधर मामले की पुष्टि जिले के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की । उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाही अमल में लाई जाएगी |
Recent Comments