News portals-सबकी खबर (शिमला)
सिरमौर जिला के जगतपुर जाहड़ों, पुरुवाला, अमरगड़, मीसरवाला, सूरजपुर, भगवानपुर तथा आस-पास क्षेत्रों जिनमें औद्यौगिक व कृषि कनेक्शन उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने 33 केवी विद्युत उपकेंद्र जगतपुर जाहड़ों को स्थापित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस विद्युत उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग छह करोड़ 82 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है।
इस विद्युत उपकेंद्र से 11 केवी. के छह फीडर निकाले जाएंगे। उपकेंद्र के बन जाने से 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 33 केवी विद्युत् उपकेंद्र नघेता का भी इसी तरह शिलान्यास होना निर्धारित हुआ है। वर्तमान में नघेता तथा आसपास के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरुवाला के 11 केवी फीडर राजपुरा के माध्यम से की जा रही है। इस उपकेंद्र के बन जाने से नघेता, राजपुरा, भरली, डंडा अंज, तौरन, कालठा किलौर तथा आस-पास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की विद्युत् आपूर्ति स्शक्त होगी। इस उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग नौ करोड़ 85 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान है।स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक स पर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि वर्तमान में जगतपुर जाहड़ों और आसपास क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पुरुवाला से 11 केवी फीडर के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम द्वारा जिला सिरमौर में 33 के.वी. विद्युत उपकेंद्र जगतपुर जाहड़ों तथा 33 के.वी. विद्यत उपकेंद्र नघेता का शिलान्यास करेंगे।इस मौके पर बहुउद्देश्यीय परियोजना व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप समारोह में मौजूद रहेंगे।
Recent Comments