News portals-सबकी खबर (शिमला )
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस की एसआईटी ने प्रिटिंग प्रेस के मालिक को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती की परीक्षा से संबंधित लिखित परीक्षा के पेपर मार्च माह में इसी प्रेस में छपवाए गए थे, जो बाद में लीक हो गए थे। एसआईटी ने प्रिटिंग प्रेस की तलाशी लेने पर मोबाइल फोन और पेन ड्राइव सहित हार्ड डिस्क भी बरामद की है। पुलिस की एसआईटी ने प्रिटिंग प्रेस से मिली इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को कब्जे में लेकर जांच के लिए एफएसएल जुन्गा में भेज दिया है। एसआईटी प्रिटिंग प्रेस से मिले मोबाइल फोन की सीडीआर भी चेक कर रही है। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में पुलिस भर्ती से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस आरोपी के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है। गौर हो कि इससे पहले एसआईटी ने एक आरोपी सुधीर यादव, जो प्रिंटिंग प्रेस में पेपर कटिंग व बाइडिंग का काम करता है, को गत 31 मई को गिरफ्तार किया था। स्टेट सीआईडी के पुलिस थाना शिमला में दर्ज किए पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने प्रिटिंग प्रेस के मालिक को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।आरोपी प्रिटिंग प्रेस मालिक की पहचान शैलेंद्र विक्रम सिंह निवासी सेक्टर दो वैशाली गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि पुलिस की एसआईटी ने आरोपी की प्रिंटिंग प्रेस की तलाशी लेने के दौरान 12 मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, दस हार्ड डिस्क, सीसीटीवी कैमरा के तीन मैमोरी कार्ड और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जांच के लिए एफएसएल जुन्गा के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मोबाइल फोन की सीडीआर की जांच की जा रही है। आरोपी के बैंक खातों की पड़ताल भी की जा रही है। गुरुवार को आरोपी को सीजेएम शिमला की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
Recent Comments