News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की टीम द्वारा रेणुकाजी थाना क्षेत्र के बेचड़ का बाग मे एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया। ठाकुर भोजनालय के समीप खड़े श्रीनगर, उत्तराखंड के उक्त शख्स के कैरी बैग की तलाशी लिए जाने पर इससे तेंदुए की खाल बरामद हुई। बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह छापेमारी की। गौरतलब है कि, तेंदुआ एक दुर्लभ है और इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल- 1 रखा गया है। पुलिस द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी से घटनास्थल पर खाल की पहचान करवाई गई।
क्षेत्र मे तेंदुए द्वारा आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाए जाने के मामले भी सामने आते हैं। कुछ अरसा पहले खादरी के समीप जहां कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला था, वहीं शिवपुर गांव मे बैलों ने बाड़े मे घुसा एक तेंदुआ मार दिया था।
उपमंडलीय पुलिस अधीकारी संगड़ाह एंव एसओ एसआईयू सिरमौर शक्ति सिंह ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा- 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है ओर मामले की तहकीकात जारी है।
Recent Comments