News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भुंतर थाना के तहत सचाणी गांव में एसआईयू की टीम ने छापा मारा। इस दौरान चार किलो चरस और पांच किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दो चरस तस्कर चरस और गांजा का मूल्य तय कर इसे बेचने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस को सचाणी गांव में तस्करों के घर में चरस होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम ने सचाणी गांव में जाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छापे के दौरान पुलिस ने 56 वर्षीय काशी नाथ पुत्र तुलसी दास और 63 वर्षीय मोहन लाल पुत्र स्वर्गीय चुनी लाल गांव व डाकघर सचाणी तहसील भुंतर के पास से चार किलो चरस और पांच किलो 356 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने दोनों चरस तस्करों को हिरासत में लेकर खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। तस्करों ने चरस व गांजा की खेप कहां से लाई और किसे बेचने की योजना थी इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस के हाथ चरस तस्करी की बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने दो चरस तस्करों को रंगे हाथ उनके घर पर दबोचा है। उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments