News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में छह और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को टांडा अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
मृतकों में पालमपुर के हलेर गांव की 51 वर्षीय महिला, चंबा का 31 वर्षीय व्यक्ति और हमीरपुर की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। वहीं, लाहौल-स्पीति के 82 वर्षीय और 64 वर्षीय कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया। वहीं, नादौन के वार्ड नंबर एक निवासी 70 वर्षीय संक्रमित वृद्ध का भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया है।
उधर, प्रदेश में शुक्रवार कोरोना वायरस के 175 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 44, मंडी 55, शिमला 38, ऊना 22, कुल्लू 10 और हमीरपुर में 6 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28421 पहुंच गया है। 6154 सक्रिय मामले हैं। 21824 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 414 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Recent Comments