News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में बुधवार को कोरोना से छह और लोगों की मौत हो गई | बुधवार को सोलन जिले से 3, कांगड़ा-सिरमौर-ऊना से एक -एक कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। सोलन में 2 और लोगों की मौत हो गई। इनमें एक गर्भवती महिला की परवाणू में मौत हुई जो बिहार की रहने वाली थी। इसके अलावा नालागढ़ में एक 45 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
ऊना जिले में भी एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत 30 वर्षीय मीडिया कर्मी की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बहडाला के युवक को बुखार और शुगर की समस्या भी थी। बुधवार सुबह युवक की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले आए। नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया लेकिन युवक ने पहले ही इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जो की पॉजिटिव आया। अब कंफर्म रिपोर्ट के लिए टेस्ट आरटीपीसीआर लैब को भेजा जा रहा है। इसके अलावा कांगड़ा के धीरा की महिला की मौत हो गई।
आईजीएमसी में पांवटा साहिब से इलाज के लिए आए करोना वायरस पीड़ित मरीज ने दम तोड़ दिया। मरीज को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते आईजीएमसी रेफर किया था। आईजीएमसी में ही एक सोलन के मरीज की भी मौत हो गई।हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना से 68 लोगों की जान जा चुकी है।
Recent Comments