News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले एसके टेलर व समाजसेवी रीना चौहान द्वारा अब तक कुल 2900 के करीब मास्क लोगों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं। उपमंडल के गांव माइना की रहने वाली रीना चौहान द्वारा अब तक 900 के करीब बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए जा चुके हैं।
रीना के बच्चे शिमला में पढ़ते है तथा उक्त कोरोना फाइटर ने शिमला में ही मास्क बनाकर बांटना शुरू किए। एसके टेलर की बात करें तो गत 14 मार्च से अब तक वह 2,000 के करीब बना चुके हैं तथा लोगों को निशुल्क वितरित कर चुके हैं। लाक डाउन के चलते लोगों की आवाजाही कम होने अथवा बंद होने के दौरान अब वह पुलिस सहायता कक्ष में हर रोज मास्क दे कर रहे हैं। बहरहाल संगड़ाह के यह दोनों कोरोना फाइटर मास्क की कमी पूरी करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।
Recent Comments