अब तक 9,300 मास्क निशुल्क बांट चुके हैं संगड़ाह के सुरेश कुमार
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले एसके टेलर द्वारा मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह तथा स्थानीय आदर्श जमा दो विद्यालय के छात्रों को 300 मास्क निशुल्क वितरित किए गए। स्कूल व कॉलेज में दूसरे दिन परिजनों की अनुमति क्रमशः 35 व 50 छात्र पंहुचे। सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने बताया कि, स्कूल व कॉलेज खुलने से पहले ही वह 300 मास्क तैयार कर चुके थे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर व नमो संघ के मंडल अध्यक्ष बबलू भी मौजूद रहे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो वेद प्रकाश तथा स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रवीण कुमार ने मास्क, सैनिटाइजर व कैरी बैग वितरित करने के लिए एसके टेलर का धन्यवाद किया। गत 14 मार्च से अब तक एसके टेलर द्वारा करीब 9,300 मास्क वितरित कर चुके हैं। गत 26 जनवरी को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में भागीदारी अथवा लोगों को निशुल्क कपड़े के बैग वितरित करने के लिए उक्त टेलर को सम्मानित किया जा चुका है।
सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े की कतरनों से वह मास्क बनाते हैं। एसके टेलर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर वह सिलाई से बचने वाले कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क बांट रहे हैं।
Recent Comments