News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) देश में कोरोना महामारी के चलते पहला लाकडाऊन लगने से पहले 14 मार्च 2020 से, निशुल्क मास्क बांटने का अभियान छेड़ने वाले वाले संगड़ाह के सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर अब मास्क के साथ-साथ प्लास्टिक फ्री इंडिया का संदेश देने के लिए कपड़े से बने कैरी बैग वितरण का भी काम शुरू कर दिया है।बुधवार को उक्त टेलर द्वारा क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान मौजूद 55 छात्र छात्राओं व शिक्षकों को मास्क के अलावा 1-1 कपड़े का कैरी बैग भी वितरित किया गया। उन्होंने छात्रों से भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने व खांसी जुखाम होने पर मास्क पहनने के साथ-साथ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की भी अपील की। एसके टेलर ने बताया कि, अब तक वह 27,110 के करीब मास्क बांट चुके हैं। उन्होंने 14, मार्च 2020 में उस समय निशुल्क मास्क बांटने का काम शुरू किया, जब कुछ लोगों द्वारा देश में मास्क व सेनिटाइजर आदि की कमी होने पर इसकी कालाबाजारी की जा रही थी और दाम कईं गुना बढ़ाए गए थे। इससे पूर्व वर्ष 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की अपील से प्रभावित होकर प्लास्टिक फ्री भारत मुहीम में अपना योगदान देने के लिए कपड़े के थैले वितरित करना शुरू किए थे और इसके लिए सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी 2020 को उन्हें सम्मानित भी किया गया था, जिसके बाद उनका समाज सेवा का जज्बा अथवा जुनून और ज्यादा बढ़ा। सिलाई के दौरान बचने वाले कपड़े से वह अपनी मशीन पर रंग-बिरंगे मास्क व कैरी बैग तैयार करते हैं, हालांकि 2020 व 21 मे ज्यादा जरूरत पड़ने पर कपड़ा खरीद कर भी काफी मास्क बनाए। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के एनएसएस प्रो अजय सिंह ने मास्क वितरण के लिए उनका धन्यवाद किया और छात्रों से उनका प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संदेश भी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि, कल 7 दिवसीय उक्त राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न होगा।
Recent Comments