News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोनाकाल मे बेशक देश भर मे कुछ लालची लोगों द्वारा आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की कालाबाजारी की खबरें सुर्ख़ियों मे रही हों, मगर इस दौरान कुछ लोगों ने कोविड संक्रमण रोकने की ईमानदार कोशिश भी की है। ऐसे ही एक शख्स उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले एसके टेलर भी है, जो अब तक इलाक़े मे 17,600 से ज्यादा मास्क निशुल्क आवंटित कर चुके हैं। सोमवार को उक्त दर्जी द्वारा भलाड़-भलौना पंचायत को 600 मास्क की खेप जारी की गई।
इस पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह व बीडीसी सदस्य हीरापाल शर्मा द्वारा यह मास्क सभी वार्ड तथा गावों में वितरित किये जाएंंगे। इन दोनों ने निशुल्क मास्क उपल्बध करवाने के लिए इस टेलर की सराहना की। गत 22 मई को सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर एसडीएम संगड़ाह को भी 1,000 मास्क सौंप चुके हैं, जिनमे 500 बच्चों व 500 बड़ों के लिए बनाए गए मास्क शामिल है। एसडीएम अथवा प्रशासन द्वारा यह हस्तनिर्मित फेसकवर उपमंडल के फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा जरूरतमंद लोगों को वितरित वितरित किए गए हैं। विगत मार्च माह मे स्कूल खुलने के दौरान उक्त टेलर द्वारा क्षेत्र के जमा दो विद्यालय सांगना-सताहन, मंडवाच, भलाड़, लाना-पालर, भवाही, कोरग व हरिपुरधार मे सभी छात्रों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।
इससे पूर्व वह डिग्री कॉलेज संगड़ाह व क्षेत्र के दर्जन भर अन्य शिक्षण संस्थानों में छात्रों को फेस कवर बांट चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर मार्च, 2020 से अब तक वह लगातार मास्क लोगों को निशुल्क वितरित कर रहे हैं तथा उनकी दुकान से भी हर रोज 20 से 30 लोग निशुल्क मास्क ले जाते हैं। सुरेश कुमार उर्फ एसके टेलर ने बताया कि, सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े की कतरनों से वह अपनी मशीन फैसकवर तैयार करते हैं और फिर उन्हें सेनिटाइज करते हैं। गौरतलब है कि, वर्ष 2019-20 में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वह लोगों को कपड़े के बैग निशुल्क आवंटित कर चुके हैं। सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कपड़े के बैग वितरित करने के लिए गत वर्ष गणतंत्र दिवस पर नाहन में सम्मानित भी किया जा चुका है।
Recent Comments