News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना वायरस की खोप में है पूरा देश , कोरोना वायरस के दुनिया में महामारी की तरह फैलने के बाद एक ओर जहां हिमाचल के अधिकतर बाजारों अथवा शहरों में मास्क की जमाखोरी शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ संगड़ाह के एसके टेलर गत एक सप्ताह में लोगों को करीब 500 मास्क निशुल्क वितरित कर चुके है।
संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार द्वारा सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से उक्त मास्क तैयार किए जा रहे हैं। उक्त टेलर के अलावा स्थानीय कपड़ा व्यापारी दुर्गाराम शर्मा द्वारा भी 50 लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए। एसके टेलर के अनुसार वह बिमारी समाप्त होने तक मास्क बांटने का काम जारी रखेंगे।
इस साल गणतंत्र दिवस पर जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग अथवा कपड़े के निशुल्क बैग वितरित करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
Recent Comments