News portals-सबकी खबर (शिमला)
आइस स्केटिंग रिंक के सफल ट्रायल के बाद सदस्यों के लिए स्केटिंग के लिए खोलने का फैसला लिया है।बुधवार को स्केटिंग का ट्रायल सफल रहा। सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक आइस स्केटिंग रिंक के संचालकों, सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्केटिंग की। आइस स्केटिंग रिंक में दो घंटे तक स्केटिंग का ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहने के बाद गुरुवार से रिंक को करने वालों को मास्क लगाना अनिवार्य किया है।इस रोमांचक खेल के शौकीनों की गुरुवार से भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी। स्केटिंग शुरू होने की सूचना नए और पुराने सदस्यों को व्हाट्सएप ग्रुप पर दे दी है। आइस स्केटिंग रिंक में 2020-21 में 86 सत्र आयोजित किए गए थे।
कोरोना के बावजूद सात दिसंबर को सफल ट्रायल हुआ था। नौ दिसंबर से लेकर दस फरवरी तक स्केटिंग सेशन आयोजित किए गए थे। रिंक के अभी 40 से 45 फीसदी हिस्से में बर्फ जमी है, जबकि अन्य हिस्से में बर्फ जमाने का काम शुरू है। तापमान में आई गिरावट से रिंक के संचालकों को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे रिंक में बर्फ जम जाएगी। आइस स्केटिंग क्लब के सचिव भवनेश बांगा, कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर और संगठन सचिव मनप्रीत सैंबी, रजच मल्होत्रा ने बताया कि वीरवार सुबह के स्केटिंग सत्र को नियमित रूप से शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुबह 8 से 10:15 बजे तक रिंक में स्केटिंग सेशन होंगे। नए स्केटर्स के लिए सदस्यता लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पहले ही दिन दस स्केटर्स ने सदस्यता ले ली है। क्लब के 310 स्थायी सदस्य भी गुरुवार से स्केटिंग के लिए आएंगे। आइस स्केटिंग क्लब ने इस साल स्केटिंग के लिए नई दरें लागू कर दी हैं। सीनियर श्रेणी के पुरुष और महिला वर्ग के लिए 3000 रुपए, कपल्स के लिए 3500 रुपए पूरे सेशन की फीस तय की है। आधे सत्र के लिए 2200 रुपए और जूनियर के लिए पूरे सीजन की 1800 रुपए और आधे सीजन की 1200 रुपए फीस तय की गई है। सीनियर से 1500 और जूनियर से 1200 रुपए शुल्क लिया जाएगा। पर्यटकों से प्रति सेशन तीन सौ रुपए फीस ली जाएगी। क्लब जिनके अभिभावक सदस्य हैं, उनको 200 रुपए की फीस में छूट दी जा रही है।
Recent Comments