न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
आज , के दौर में एक तरफ सरकारी विभागों के कई कर्मी अपने बच्चों को निजी स्कूल में दाखिला दिलाते है। वही, ऐसे भी अध्यापक है, जिन्होंने बचपन से ही अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाया है। ऐसे अध्यापक के होनहार बच्चों ने भी आज अपने परिजनों के फैसले को सही साबित कर दिखाया है। की.. .सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर भी कम नही है। विश्वास व मेहनत की जरूरत हर जगह होती है। बच्चों को सरकारी स्कूलों में भी अच्छी शिक्षा मिल सकती हैं। ऐसा ही मानना है जेबीटी अध्यापक नरेशचंद शर्मा का है।
गिरीपार क्षेत्र के सतौन पंचायत के शिक्षक नरेशचंद शर्मा ने उदाहरण पेश किया है। बेटा व बेटी शुरू से ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाया है। 12वी कक्षा परिणाम आने पर राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरूवाला में विज्ञान संकाय में पारस शर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर जिले में दूसरा स्थान व पांवटा क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त किया। वही, आर्दश कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में स्नेहा शर्मा ने भी आर्ट्स में 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया है। दोनों बच्चों ने आपने माता पिता का नाम रोशन किया है ।
न्यूज़ पोर्टल: सबकी खबर से बात करते नरेशचंद शर्मा ने बताया कि गिरीपार क्षेत्र के सतौन के रहने वाले है। अपने दोनों बच्चों पारस शर्मा और स्नेहा शर्मा को प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूलों से चली आ रही है। उनका मानना है कि सरकारी स्कूलों में आज भी प्रशिक्षित स्टॉफ वेब अच्छी शिक्षा दी जाती है। नरेशचंद शर्मा खुद भरली स्कूल में जेबीटी शिक्षक कार्यरत है ।
अध्यापक नरेश शर्मा ने बताया कि बच्चों को
पढ़ाने व समाज सेवा का काम भी करते है । निजी स्कूलों को पछाड़ते हुए सरकारी स्कूल आदर्श छात्रा रा व मा पा पांवटा व राजकीय छात्र तरूवाला में दोनो बच्चों ने अग्रणी रहकर परिजनों के फैसले व विश्वास को सही साबित किया है। बच्चों के सफलता से माता संगीता व पिता नरेशचंद्र शर्मा खुश है । दंपति ने उन कर्मचारियों के लिए भी उदाहरण पेश किया है, जो खुद सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं। लेकिन अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाने को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।
एचएएस बनना रहा लक्ष्य: पारस शर्मा
मेधावी छात्र पारस शर्मा ने न्यूज़ पोर्टल्स ; सबकी खबर से बात करने पर बताया कि एचएएस आफिसर बनना चाहता है । वहीं, स्नेहा शर्मा आदर्श कन्या रावमापा पांवटा में आर्ट्स संकाय में प्रथम स्थान रही है। छात्रा भविष्य में अध्यापिका बनना चाहती है ।
Recent Comments